‘प्रारंभिक हिंदी रीडर हिंदी पाठमाला’ का निर्माण एनúसीúएफú के दिशा निर्देशों तथा अहिंदी भाषी राज्यों के बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार किया गया है। पुस्तक निर्माण में बच्चों की आयु, परिवेश, योग्यता, स्तर आदि का विशेष ध्यान रखा गया है।