‘सार्थक हिंदी व्याकरण’ विभिन्न शिक्षा बोर्डों, जैसे- सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई, समेत राज्य स्तरीय शैक्षिक बोर्ड के पाठ्यक्रम को संज्ञान में रखकर लिखी गई है। इस व्याकरण श्रृंखला के माध्यम से जटिल समझी जाने वाली व्याकरणिक अवधरणाओं, परिभाषाओं एवं नियमों के सरलीकरण एवं व्यवहारिक, प्रायोगिक व खेल खेल में सीखने जैसे सभी पक्षों पर पर्याप्त बल दिया गया है। इस नवोन्मेषी व्याकरण श्रृंखला का निर्माण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के सुझावों एवं सिफारिशों के आधर पर किया गया है।