‘सार्थक हिंदी व्याकरण’ विभिन्न शिक्षा बोर्डों, जैसे- सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई, समेत राज्य स्तरीय शैक्षिक बोर्ड के पाठ्यक्रम को संज्ञान में रखकर लिखी गई है। इस व्याकरण श्रृंखला के माध्यम से जटिल समझी जाने वाली व्याकरणिक अवधरणाओं, परिभाषाओं एवं नियमों के सरलीकरण एवं व्यवहारिक, प्रायोगिक व खेल खेल में सीखने जैसे सभी पक्षों पर पर्याप्त बल दिया गया है। इस नवोन्मेषी व्याकरण श्रृंखला का निर्माण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के सुझावों एवं सिफारिशों के आधर पर किया गया है।
नवीनतम गतिविधियों, शिक्षण युक्तियों एवं पाठ में समाहित क्रमिक अधिगम को सुनिश्चित करते शैक्षणिक बिन्दुओं की सहायता से निर्मित इस व्याकरण श्रृंखला को बहुरंगी चित्रें के माध्यम से पूरी सजीवता के साथ मनमोहक स्वरुप में प्रस्तुत किया गया है। ‘सार्थक हिंदी व्याकरण’के रूप में बनाई गई यह श्रृंखला कक्षा 01 से 08 तक के बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने की दिशा में किया गया सार्थक प्रयास है। ‘सार्थक हिंदी व्याकरण’ नामक यह श्रृंखला हिंदी भाषा और उसके व्याकरण को रोचक व सहज बनाकर विद्यार्थियों को सुविज्ञ करेगी।