नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा पर आधारित ‘सरगम’ हिंदी पाठ्यपुस्तक एवं अभ्यास-पुस्तिका शृंखला अपने नए कलेवर के साथ पूर्णतः संशोधित एवं संवर्धित संस्करण में प्रस्तुत है। प्रवेशिका समेत कुल 09 पुस्तकों की इस शृंखला का निर्माण अहिंदी भाषी क्षेत्रें के विद्यार्थियों एवं उनकी आवश्यकताओं एवं बोध स्तर को ध्यान में रखकर किया गया है। इस शृंखला की रचना का एक प्रमुख उद्देश्य है- पुस्तक में निहित मूल्यों के व्यावहारिक पक्ष पर बल देना तथा छात्रें को रटने की प्रवृत्ति से दूर रखना। निःसंदेह यह शृंखला बच्चों के लिए रुचिकर, ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी सिद्ध होगी।