‘प्रत्यूष हिंदी पाठ्यपुस्तक’ शृंखला नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) की सिफ़ारिशों एवं अनुशंसाओं को आधार बनाकर तैयार की गई एक नवीन पाठ्यपुस्तक शृंखला है। नई शिक्षा नीति एवं नवीन शिक्षा प्रणाली को आत्मसात करते हुए चित्ताकर्षक पाठ प्रस्तुति, रोचक व सुग्राह्य विषय वस्तुओं एवं मनमोहक चित्रों को स्वयं में समेटे यह शृंखला 21वीं शती के विभिन्न कौशलों, अंतरविषयी अधिगम, कला समेकित अधिगम एवं सामाजिक-भावनात्मक सीख के साथ-साथ भारत का ज्ञान एवं स्थानीय परंपराओं संबंधी बिंदुओं को सरल-सहज, आकर्षक एवं व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करती है। इस शृंखला की सभी पुस्तकों में विद्यार्थियों की आयु,स्तर एवं परिवेश को ध्यान में रखकर विषय-वस्तु का चयन किया गया है। हमें आशा है कि नवोन्मेषी विधि से तैयार की गई इस शृंखला से हिंदी भाषी छात्र निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। शृंखला की प्राथमिक कक्षाओं में निपुण भारत मिशन एवं नई राष्ट्रीय पाठ्यचर्या को रुपरेखा बुनियादी स्तर द्वारा तय दक्षताओं एवं अधिगम संप्रप्तियों को मूल आधार बनाया गया है