शृंखला के बारे में
संशोधित व संवर्धित ‘नई स्वाति ’ हिंदी पाठ्यपुस्तकों की पुस्तक श्रृंखला ‘राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा’ बुनियादी स्तर 2022, निपुण भारत मिशन एवं एन.सी.एफ.-स्कूली शिक्षा स्तर 2023 (एन.सी.एफ.एफ .एस. एवं एन.सी.एफ.एस.ई.) के आलोक में नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है इस पुस्तक श्रृंखला में भारतीय परंपरा, सांकृतिक मूल्य, चरित्र निर्माण, नैतिकता, करुणा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता समेकित रूप से सम्मिलित इनके विकास पर विशेष बल दिया गया है यह पुस्तक शृंखला अहिंदी भाषी क्षेत्रों एवं द्वितीय भाषाई छात्रों में सभी भाषागत योग्यताओं एवं दक्षताओं के विकास में सहायक एवं सक्षम है. शृंखला का एकमात्र उद्देश्य भाषा शिक्षण-अधिगम के चारों स्तम्भों जैसे-बच्चे की मौखिक भाषा का विकास, शब्द पहचान, उसके पढ़ने, लिखने के कौशलों का समुचित विकास करना है साथ ही इन कौशलों में बच्चों की कक्षा अनुरूपीय दक्षताओं को अर्जित करने में सहायक की भूमिका निभाना है .इस श्रृंखला की ‘शिक्षक संदर्शिका’ भी भाषागत उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक है प्रत्येक पाठ की भाषा एवं अभ्यास में निहित प्रश्नों का निर्माण इस दृष्टि से किया गया है जिससे छात्र-छात्राएं हिंदी को बोलने और समझने के साथ-साथ हिंदी में चिंतन के लिए भी प्रेरित होंगे इस श्रृंखला से छात्र-छत्राओं के सभी कौशलों का विकास होगा.