छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने एवं पाठ्येतर जानकारी देने हेतु अपठित बोध का विशेष महत्त्व है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए अपठित बोध की यह पुस्तकमाला तैयार की गई है। अपठित के अंतर्गत गद्यांश एवं पद्यांश दोनों पढ़ाए जाते हैं। पुस्तकमाला की पुस्तकों के लिए अपठित सामग्री के संकलन में बच्चों की आयु, मानसिक स्तर, रुचि, भाषा की सरलता, विषयों की विविधता आदि का ध्यान रखा गया है। अभ्यास प्रश्नों को प्रश्नोत्तर तथा बहुविकल्पी प्रारूप में दिया गया है। चिंतनशक्ति, लेखन-कौशल के विकास के साथ-साथ प्रश्न-निर्माण कौशल से छात्रों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है।