सरस्वती सरल हिंदी रीडर text-cum-workbook कक्षा LKG (A) से 08 तक
‘सरस्वती सरल हिंदी रीडर’ पाठ्यपुस्तक श्रृंखला ‘राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा ’ बुनियादी स्तर 2022, नि पुण भारत मिशन एवं एन.सी .एफ. स्कूली शिक्षा स्तर 2023 के आलो क में नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है इस पुस्तक श्रृंखला में जीवन मूल्यों , पर्यावरण संरक्षण, उत्कृष्ट चारित्रि क गुणों आदि को बढ़ा ने पर विशेष बल दिया गया है। यह श्रृंखला अहिंदी भाषी क्षेत्रों के विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप कक्षा LKG (A) से 08 तक के लिए तैयार की गई है। प्रत्येक पाठ में मनमोहक चित्रों को स्वयं में समेटे यह श्रृंखला द्विभाषी सन्नि कर्ष, कला समेकन के साथ सरल- सहज भाषा एवं व्यावहारिकता को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस श्रृंखला की सभी पुस्तकों में विद्यार्थियों की आयु, स्तर एवं परिवेश का ध्यान रखकर ही विविध विषय-वस्तुओं का चयन मनो वैज्ञानिक ढंग से कि या गया है। विद्यार्थियों के उत्तरोत्त्तर भाषायी विकास में सहायक नवोन्मेषी विधि से तैयार इस श्रृंखला से अहिं दी भाषी छात्र निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे एवं भाषायी दक्षताओं में निपुण हो सकेंगे।