Apathit Bodh

Apathit Bodh

छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने एवं पाठ्येतर जानकारी देने हेतु अपठित बोध का विशेष महत्त्व है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए अपठित बोध की यह पुस्तकमाला तैयार की गई है। अपठित के अंतर्गत गद्यांश एवं पद्यांश दोनों पढ़ाए जाते हैं। पुस्तकमाला की पुस्तकों के लिए अपठित सामग्री के संकलन में बच्चों की आयु, मानसिक स्तर, रुचि, भाषा की सरलता, विषयों की विविधता आदि का ध्यान रखा गया है। अभ्यास प्रश्‍नों को प्रश्‍नोत्तर तथा बहुविकल्पी प्रारूप में दिया गया है। चिंतनशक्ति, लेखन-कौशल के विकास के साथ-साथ प्रश्‍न-निर्माण कौशल से छात्रों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है।

  • गद्यांश एवं पद्यांश दोनों का समावेश
  • प्रश्‍नों का बहुविकल्पी व प्रश्‍नौत्तर प्रारूप
  • सहज व प्रभाव भाषा का प्रयोग
  • चिंतनशक्ति, लेखन-कौशल व प्रशन-निर्माण कौशल पर बल